रिश्वत दी, फिर भी एरियर नहीं निकला तो कर्मचारी ने फांसी लगाई, आयोग ने मांगा जवाब

Published on -
भोपाल में DJ के तेज शोर ने ली मासूम की जान, आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Neemuch News –नीमच जिले के मनासा बीआरसी केन्द्र में एक कर्मचारी ने पेड़ से गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने एरियर के दस लाख रूपये निकालने के लिये बाबू को 60 हजार रूपये रिश्वत भी दी। इसके बाद भी एरियर राशि नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली।

आयोग का नोटिस 

बीते गुरूवार की सुबह चौकीदार ने जब बीआरसी केन्द्र का ताला खोला, तो पेड़ से अर्जुन सिंह (54 वर्ष) फांसी पर लटका था। मृतक अर्जुन की पदस्थापना आंतरीमाता हायर सेकेंडरी स्कूल में भृत्य के पद पर थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News