DGP क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 की विजेता बनी जीबी पीएचक्यू टीम

Published on -

Bhopal DGP Cup Day Night Cricket Tournament : डीजीपी क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 की विजेता जीबी पीएचक्यू टीम बनी है। डीजीपी कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जून से 22 जून से तक नेहरु नगर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित किया गया था, जिसमे पुलिस विभाग की कुल 12 टीमों ने पार्टिसिपेट किया था। वर्षा ऋतु के कारण टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थगित किया गया था जो शुक्रवार को जीबी पीएचक्यू और एस ए एफ के बीच खेला गया।

बेहतरीन खेल देखने मौजूद रहे पुलिस अधिकारी 

मैच में टॉस जीत कर एस ए एफ की टीम ने गेंद बाजी करने का निर्णय लिया। जीबी पीएचक्यू द्वारा पहले बालेबाजी करते हुए 20 ओवर में प्रज्ञा बालरे 94, संदीप सूर्यवंशी 21, और दिशांत खरे के 15 रनों की मदद से 5 विकेट खो कर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। एस ए एफ की ओर से शुभम और राजेंद्र ने 2, 2 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी एस ए एफ की टीम 16.4 ओवर में विनय वर्मा 24, राजेंद्र सिंह 23 एवं शुभम चौहान के 13 रनों की मदद से 105 रन ही बना पाई, जीबी पीएचक्यू की ओर से संतोष ने 3 विपीन और प्रज्ञा ने 2, 2 तथा योगेश और अंकुश ने 1,1 विकेट लेकर एस ए एफ को 55 रनों से हराकर फाइनल अपने नाम किया। प्रज्ञा बालरे को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टूर्नामेंट के बेस्ट:-
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – शुभम चौहान, बेस्ट बैट्समैन – प्रज्ञा , बेस्ट बॉलर – विशाल सिंह, बेस्ट फील्डर – अंकुश एवं बेस्ट विकेट कीपर – श्रवन बेगड़े
पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साजिद फरीद सापु द्वारा विजेता टीम जीबी पीएचक्यू को प्रदान किया गया। क्लोजिंग सेरेमनी में पुलिस अधिकारी डीसीपी भोपाल श्री रियाज इकबाल ,एआईजी नागेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News