होली पर रेल्वे का यात्रियों को तोहफा

Published on -
train name

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। होली पर रेल्वे ने लोगों को खास तोहफा दिया है यह तोहफा होली स्पेशल ट्रेनों का है, होली पर्व के दौरान यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ जंक्शन के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, बीना रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी। होली पर्व के दौरान इस ट्रेन का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा, हालांकि इसमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

यह भी पढ़ें… Job Alert: 1095 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जाने अन्य डिटेल्स..

वही पर्व के दौरान रेल्वे ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

इसमें गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन होली स्पेशल एक्सप्रेस 15 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन रात 1.15 बजे हरदा, रात 2.35 बजे इटारसी, रात 4.20 बजे रानी कमलापति, सुबह 7.05 बजे बीना, सुबह 7.55 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद टीकमगढ़, बांदा, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11.45 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।

वही दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 01010 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को मऊ जंक्शन स्टेशन से शाम 4.55 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, बांदा, टीकमगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह 10.25 बजे ललितपुर पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 11.40 बीना, दोपहर 2.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे इटारसी, शाम 5 बजे हरदा पहुंचेंगी। तीसरे दिन रात 3.35 बजे ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें… होली से पहले गुलाल मय हुआ भाजपा कार्यालय, जमकर उड़ा गुलाल

यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जंक्शन एवं औनिहार स्टेशनों पर रुकेगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News