रेल्वे की छठ पूजा पर सौगात-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर के मध्य वाया-इटारसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

indian railway

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07-07 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाँक 19.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी स्टेशन से 00:30 बजे, पिपरिया स्टेशन से 01:42 बजे, जबलपुर स्टेशन से 04:40 बजे, कटनी स्टेशन से 07:05 बजे, मैहर स्टेशन से 07:44 बजे, सतना स्टेशन से 08:30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11:47 बजे प्रस्थान कर,  21:15 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाँक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23:30 बजे प्रारम्भ होकर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी से 08:05 बजे, सतना से 12:15 बजे, मैहर से 12:50 बजे, कटनी से 13:45 बजे, जबलपुर से 15:35 बजे, पिपरिया से 18:00 बजे, इटारसी से 20.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन भुसावल से 00:40 बजे प्रस्थान कर, 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कॉम्पोजिशन-
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 07 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच हैं।
गाड़ी के ठहराव-
यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News