किसानों के लिए अच्छी खबर, ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

सीएम ने कहा हमने नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई का रकवा बढ़ाने के प्रयास किये हैं, भाजपा सरकार हमेशा किसान हितैषी निर्णय लेती है

ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की पैदावार करने वाले मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ये अच्छी खबर है, मोंग और उड़द के उपार्जन के लिए सरकार ने पंजीयन की तारीख घोषित कर दी है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक वीडियो मैसेज जारी कर जानकारी दी है कि 19 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द उत्पादक किसानों का इन्तजार और चिंता दोनों ख़त्म हो गए हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज घोषणा की है कि सरकार उनकी उपज का उपार्जन शीघ्र करने जा रही है, इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू की जा रही है।

19 जून से ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के पंजीयन शुरू होंगे 

सोशल मीडिया X पर एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री दो मोहन यादव ने 19 जून से पंजीयन शुरू होने की घोषणा की,  उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन को लेकर उनकी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात हुई है, जल्दी ही खरीद शुरू होगी, सरकार इसके लिए प्रस्ताव भेज रही है।

मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की 

सीएम ने कहा कि जिन किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की पैदावार की है वे अपनी फसल के उपार्जन की तैयारी करें रजिस्ट्रेशन कराएँ, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा किसान हितैषी निर्णय लिए हैं , उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल के उपार्जन की तैयारी के साथ सतह अगली फसल तैयारी भी करें, सरकार उसमें भी मदद के लिए खड़ी है।

पंजीयन शुरू नहीं होने से किसान थे चिंतित

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन मूंग कम समय में तैयार होने वाली फसl है ये पककर तैयार हो चुकी है लेकिन बारिश सिर पर है मानसून आने वाला है और सरकार ने अब तक इसकी खरीद केलिए पंजीयन शुरू नहीं किये थे जिससे किसान चिंतित था और सरकार से रजिस्ट्रेशन शुरू कर उपार्जन शुरू करने की मांग कर रहा था।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की थी ये मांग 

इधर कांग्रेस ने भी किसानों की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से सवाल किये थे, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार से पंजीयन शुरू करने और खरीद करने के लिए पत्र लिख रहे थे, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कई पत्र लिखे हैं जिसमें उपज को एमएसपी पर शीघ्र खरीदने का अनुरोध किया है।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया था मूंग खरीदने से इंकार 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल ने मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने को लेकर साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मूंग की फसल में पेस्टीसाइड काफी मात्रा में इस्तेमाल हो रहे हैं और यह जहरीली हो चुकी है, इसीलिए समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदी नहीं करेगी।

भारतीय किसान संघ ने किया था बयान का कड़ा विरोध

कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल के बयान से किसानों में असंतोष बढ़ने लगा था, वहीं भारतीय किसान संघ ने भी इस बयान का विरोध किया था, संघ से जुड़े होने के बावजूद भारतीय किसान संघ सरकार के विरोध में आ गया था और  घोषणा की थी कि यदि समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। बहरहाल अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सामने से आकर रजिस्ट्रेशन की तारीख शुरू की है ये किसानों एक हित में एक अच्छा फैसला माना जा रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News