रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी-भोपाल रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को दिसंबर तक बढ़ाया गया

इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 24 मई 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Railway

RAIL NEWS : रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेल मंडल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है,  इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 24 मई 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1.रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।

2.जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

3.जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।

4.रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी।

5.रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 24.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी।

6.जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (22 सेवाएं)

7.कोटा-दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।

यात्रियों से अपील 

उपर्युक्त ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News