यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल शहर को मिलेगी चौथे स्टेशन की सौगात, निशातपुरा टर्मिनल होगा नाम

Published on -

Bhopal -Nishatpura Terminal the fourth station of city : भोपाल के चौथे स्टेशन के रूप में बनाए जा रहे निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। फिनिशिंग का काम तीब्रता से चल रहा है। तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में दिनांक 20 अप्रैल से प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसे 06 मई तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

शहर की लगभग 20 लाख आबादी को इसका लाभ

निशातपुरा में 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे का निर्माण किया गया है। स्टेशन में अप्रोच रोड, स्टेशन भवन एवं आईलैंड प्लेटफ़ॉर्म के साथ स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय, कवर ओवर शेड, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट आदि जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निशातपुरा स्टेशन के चालू हो जाने से भोपाल शहर की लगभग 20 लाख आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।

जल्द मिलेगी यात्रियों को सुविधा 
इंदौर, उज्जैन,रतलाम की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियाँ जो कि निशातपुरा होकर गुजरती हैं, उन्हें पकड़ने के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन न जाकर निशातपुरा स्टेशन से पकड़ने की सुविधा मिल सकेगी। टर्मिनल स्टेशन के निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, यात्रियों को शीघ्र ही इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

भविष्य में निशातपुरा रुकने वाली संभावित गाड़ियाँ
1- 19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
2- 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
3- 14115/14116 डॉ.अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं.-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
4- 19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
5- 14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
6- 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा (मंगलवार,गुरुवार,शनिवार/सोमवार, गुरुवार, शनिवार) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
7- 22829/22830 भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस (साप्ताहिक)


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News