भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से कोई पर्सनल लोन ऐप (personal loan app) या फाइनेंशियल ऐप डाउनलोड किया है, को उसे क्रॉस चैक कर लें। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने भारत में कई ऋण ऐप (loan app) को प्ले स्टोर से हटा दिया है।
गूगल ने सैकड़ों लोन ऐप की समीक्षा की और इसके बाद ऐसे कई ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। हटाए गए सभी ऐप गैरकानूनी हैं और सरकार की तरफ से इन्हें मंजूरी नहीं मिली थी। उयोगकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों ने कंपनी से इन ऐप को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद गूगल द्वारा इनकी समीक्षा की गई। गूगल ने कहा है कि जो ऐप सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इसी के साथ ऐसे ऐप जो अब भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, उन्हें भी कहा गया है कि वे बताएं कि कानूनों और नियमनों का अनुपालन कर रहे हैं अन्यथा उन्हें भी हटाया जा सकता है। गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित अनुभव उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। हमारी वैश्विक उत्पाद नीतियां इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन और क्रियान्वित की गई हैं और हम लगातार सुधार की ओर ध्यान दे रहे हैं।