ठेके देकर कमीशन फिक्स करने के लिए सरकार ले रही कर्ज -कमलनाथ

kamalnath

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए कि आज पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, कर्ज भी किसानों या बेरोजगारों के लिए नहीं लिया जा रहा बल्कि ठेके देने के लिए लिया जा रहा है ताकि अपना-अपना कमीशन फ़िक्स किया जा सके। प्रदेश की जनता बेहाल है और सरकार झूठ कह रही है कि प्रदेश में खुशहाली है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी निक्कर को अपने आप से क्यों जोड़ लेती है, यह समझ में नहीं आता है, दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की सफलता से बीजेपी परेशान है इसलिए टी-शर्ट, जूते तक आ गयी है। वही कमलनाथ ने हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उमेश शर्मा बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। मैं उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उमेश शर्मा असाधारण कार्यकर्ता थे लेकिन दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस दौरान इंदौर में ही थे लेकिन वह कार्यक्रम में लगे रहे, तालियां बजती रही, उन्हें अहसास नहीं हुआ कि कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए, इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की सोच क्या है, उनमें कितनी संवेदनशीलता है। हम सभी अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं लेकिन आखिर में हम सभी समाज का हिस्सा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur