सरकारी सेवाओं की होगी होम डिलीवरी, शुरू होने जा रही यह योजना

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक साल पूरा करने के बाद अब कमलनाथ सरकार गुड गवर्नेन्स की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्रदेश के लोगों को सरकार सौगात देने जा रही है। प्रदेश में अब सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी होगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर से इसकी शुरुआत होगी। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ इस योजना की शुरुआत करेंगे।

जिस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, अब ऐसे ही सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे ही ले सकेंगे। इसके अंतर्गत आप अपना आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल इत्यादी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। लोक सेवा केंद्र या ऑनलाइन आवेदन पर ये सरकारी सुविधाएं आपको अपने घर बैठे मिल जाएंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News