पर्यटन को बढ़ावा देने राम वन गमन पथ, रामायण सर्किट विकसित करेगी सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में राम वन गमन पथ और रामायण सर्किट विकसित करेगी। सीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रदेश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट अमरकंटक सर्किट, रामायण सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, नर्मदा परिक्रमा आदि और अनुभव आधारित पर्यटन जैसे-डायमण्ड टूर, साड़ी मेकिंग टूर को बढ़ावा दिया जाएगा। चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का विकास एवं सौंदर्याकरण किया जायेगा। राष्ट्रीय उद्यानों के बफर क्षेत्र में ‘बफर में सफर’ योजना प्रारंभ की जायेगी। इससे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News