शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर पुनर्विचार करेगी सरकार, संघ ने शुरू किया विरोध

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के जिन 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। उस मामले में पुनर्विचार किया जाएगा। बुधवार को शिक्षक संघों की मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान विभाग प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने यह भरोसा दिया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिन अफसरों ने गलत जानकारी दी, उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा।बता दें कि विभाग ने 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने पर कराई गई परीक्षा में असफल 16 शिक्षकों को इसी सप्ताह अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। इस कार्यवाही के विरोध में शिक्षक संघों ने प्रदेश भर में विरोध शुरू किया था।

सोमवार को राज्य शिक्षक संघ ने प्रदेश में सेवानिवृत्ति आदेश की प्रतियां जलाई थीं। तब अगले ही दिन मंगलवार को विभाग ने सभी संभगाीय अधिकारियों को पत्र लिख ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इधर प्रदेश में शिक्षकों के लगातार विरोध को लेकर बुधवार को विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रमुख शिक्षक संघों के पदाधिकारियों के साथ शाम के वक्त मंत्रालय में मीटिंग की, जहां पर सभी पहलुओं पर विस्तार के साथ चर्चा हुई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News