शिवराज सरकार की इन योजनाओं को बंद करेगी सरकार

भोपाल।

मध्य प्रदेश सरकार पिछली शिवराज सरकार की उन तमाम योजनाओ को बंद करने जा रही है जो सरकार के लिहाज से अनुपयोगी है और जिनका दुरूपयोग महज कुछ लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था। कई ऐसी योजनाएं बरसों से चल रही हैं, जिनका लाभ हितग्राहियों को मिल ही नहीं पा रहा है सरकार ने उनको बंद करने का फैसला लिया है। इन योजनाओ को बंद कर सरकार ऐसी स्कीमों और योजनाओं पर ध्यान देगी, जिनका सीधा फायदा गरीब, आदिवासियों को मिले,। इन्हीं स्कीमों को लेकर शासन ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों की अध्यक्षता में पांच कमेटियां बनाई हैं, जो 18 फरवरी तक रिपोर्ट देंगें। दरअसल केंद्र सरकार से 14 हजार 233 करोड़ रुपए की कटौती होने के बाद राज्य सरकार ने अनुपयोगी योजनाओं की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसमें केंद्र और राज्य के अंश के साथ हितग्राही का पैसा लगता है। वित्त विभाग की प्रारंभ जानकारी में यह कुछ योजनाएं सामने आई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News