सोमवार से चलेगा सरकार का बड़ा अभियान, किसानों को होगा ये फायदा

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मध्य प्रदेश का राजस्व विभाग सोमवार एक नवंबर से बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश भर के राजस्व अभिलेखों में दर्ज गलतियों को सुधारा जाएगा। गलतियों के सुधरने से आम आदमी और विशेषकर किसान सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

ऐसी डायन हुई मंहगाई , समोसे, सलोनी का नाश्ता चुराने की नौबत आई

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर से प्रदेश का राजस्व विभाग एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार जनहित में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है कि राजस्व अभिलेखों में जो गलतियां हैं, उन्हें सुधारा जाए। अभियान 15 दिन तक चलेगा और इसके तहत जो भी गलतियां होंगी उन्हें ग्राम स्तर पर, जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर सुधारा जाएगा। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों व नागरिकों से अनुरोध किया है कि ग्राम सभाओं में उपस्थित होकर रिकॉर्ड में जो भी त्रुटि हो उसे सामने लाएं। भूमि स्वामियों की सुविधा के लिए यह पखवाड़ा बहुत महत्वपूर्ण हैह इस अभियान के तहत राज्य स्तर पर चयनित अशुद्धियों में डाटा परिमार्जन, खसरा क्षेत्रफल सुधार, रिक्त भूमि स्वामी, सक्रिय मूल्य एवं बटान्क खसरा, मिसिंग खसरा ,भूमि प्रकार एवं भूमि स्वामी प्रकार का सुधार, अल्फान्यूमैरिक खसरा, नक्शा तरमीम शामिल है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur