MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नवगठित तीन विश्वविद्यालयों के प्रथम कुलगुरू को किया नियुक्त

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नवगठित तीन विश्वविद्यालयों के प्रथम कुलगुरू को किया नियुक्त

BHOPAL NEWS : राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नवगठित तीन विश्वविद्यालयों के प्रथम कुलगुरूओं को नियुक्त की है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रदेश के नवगठित विश्वविद्यालयों क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना, रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के प्रथम कुलगुरूओं की नियुक्ति कर दी है। तीनों कुलगुरूओं का कार्यकाल 4 वर्ष का रहेगा।

क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन के कुलगुरु डॉ. मोहन लाल कोरी बने

क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन का कुलगुरु आर.के.डी.एफ. विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग के निदेशक एवं सदस्य, पी.सी.आई., नई दिल्ली मोहन लाल कोरी को नियुक्त किया है।

 

क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना के कुलगुरु डॉ. किशन यादव बने

क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना का कुलगुरु बुंदेलखण्ड पी.जी. कॉलेज, झांसी के राजनीति विज्ञान विभाग एवं शोध केन्द्र के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष किशन यादव को नियुक्त किया है।

 

 

रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के कुलगुरु डॉ. विनोद कुमार मिश्रा बने

रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर का कुलगुरु प्रोफेसर जी.एस. कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड इकनॉमिक्स, जबलपुर(म.प्र.) विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया है।