डामोर विधायकी छोड़ेंगे या सांसद की कुर्सी, फैसला आज

gs-dhamor-will-decide-today-for-resignation-from-mla-or-mp-post

भोपाल। प्रशासक से राजनीति में आए जीएस डामोर सांसद रहेंगे या विधायक इसका फैसला आज शाम तक होना है। हालांकि डामोर की सांसद रहने की इच्छा है, लेकिन मप्र भाजपा में इस पर मंथन चल रहा है कि मप्र में विपक्ष में रहकर लोकसभा उपचुनाव जीत पाएंगे या फिर विधानसभा उपचुनाव में सीट बचा पाएंगे। 

हालांकि चर्चा है कि झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में पहुंचे जीएस डामोर दोनों में से कोई एक पद छोड़ सकते हैं। वे झाबुआ से विधायक हैं और हाल ही में लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बने हैं। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर डामोर आज दोपहर 3 बजे तक एक पद से इस्तीफा देंगे। पार्टी आलाकमान का मानना है कि मध्यप्रदेश में भाजपा विधानसभा उपचुनाव का रिस्क नहीं ले सकती। यदि भाजपा उपचुनाव में हारती है तो यहां कांग्रेस और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News