Tue, Dec 30, 2025

बैरागढ़ में जीएसटी की कार्रवाई, अकाउंटेंट व्यापारियों के लिए बना रहे थे फर्जी कंपनियों के बिल

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
बैरागढ़ में जीएसटी की कार्रवाई, अकाउंटेंट व्यापारियों के लिए बना रहे थे फर्जी कंपनियों के बिल

BHOPAL NEWS : संत नगर में शुक्रवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने ऐसे अकाउंटेंट के दफ्तरों में छापा मारा ,जो जीएसटी विभाग को हर माह चूना लगाकर व्यापारियों को इसका फायदा पहुंचाते थे। बैरागढ़ की सकरी गलियों में इन अकाउंटेंट के दफ्तर बने हुए थे,जिसे विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला और छापा मारा।

एक साथ कार्रवाई शुरू 

दोपहर तीन बजे जीएसटी विभाग की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। ओल्ड पोस्ट आफिस के पास, विक्रमादित्य डेरी के पास और एच पांच में तीन अकाउंटेंट के यहां छापा मारा गया। बताया जा रहा है, फर्जी कंपनियों के नाम बिलिंग कर अकाउंटेंट व्यापारियों को लाभ पहुंचा रहे थे। पूरा मामला जीएसटी चोरी का है।

देर रात तक चली कार्रवाई 
जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर सपना पगारे के नेतृत्व में कार्रवाई देर रात तक चली। पगारे का कहा कि विभाग को अकाउंटेंट और व्यापारियों की मिलीभगत थे जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। कौन-कौन से व्यापारी इसमें शामिल है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पगारे ने कहा, मामले में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट