हमीदिया आगजनी हादसा : घायल हुई स्टाफ नर्स से पांच दिन बाद मिली बेटी, वीडियो वायरल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग में दर्जन भर कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें दो स्टाफ नर्स और तीन गार्ड गंभीर घायल होने के कारण हमीदिया में भर्ती किए गए थे। जिस वक्त थर्ड फ्लोर पर आईसीयू में आग लगी घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स राजेश राजे बुन्देला बच्चों को बचाते वक्त धुंए और आग की जद में आकर बेहोश हो गई थीं। उनके अस्पताल में आग लगने की खबर सुनकर उनकी बेटी आराध्या सदमे में आकर बीमार पड़ गई। पांच दिन बाद आराध्या मां से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंची यहां मां को देखते ही वह गले से लिपटकर घंटे भर तक रोती रही। राजेश के परिजनों की मानें तो सोमवार रात में ही बेटी को तेज बुखार आ गया था वह मां के बारे में ही पूछती रहती थी। इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

7वें वेतनमान को लेकर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, दिया अल्टीमेटम, 15 तक निर्णय लें सरकार

शिशु रोग विभाग की स्टाफ नर्स राजेश राजा बुन्देला के परिजनों की मानें तो वार्ड में आग लगने की खबर जैसे ही फैली हमारे पड़ोसी ने फोन लगाया राजेश ने घबराते हुए सिर्फ इतना बताया था कि तेज आग लगी है बहुत बच्चे भर्ती हैं अब मेरे बचने की उम्मीद नहीं हैं। आप मेरे घरवालों को बता दो। इसके बाद परिजन सीधे अस्पताल पहुंचे तब तक राजेश को बेहोशी के कारण वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया था। हमीदिया के मेडिकल वार्ड 5 में भर्ती राजेश को अब भी आंखों से दिखने और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur