हमीदिया अधीक्षक पर अश्लीलता का आरोप, मानव अधिकार आयोग ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से मांगा जवाब

Amit Sengar
Published on -
हमीदिया अस्पताल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक (hamidia superintendent) डाॅ. दीपक मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों द्वारा अश्लीलता का गंभीर आरोप लगाने के बाद मानव अधिकार आयोग ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से दस दिनों में जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े…18 जून को 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन, मां के साथ होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नर्सों के मुताबिक डाॅ. मरावी रात के वक्त शराब के नशे में हाॅफ पेंट पहनकर उनके चेंजिंग रूम में बिना दरवाजा खटखटाए घुस आते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। पीड़ित नर्सों ने लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मप्र शासन से की है।

यह भी पढ़े…भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ पिस्टल और पाँच कट्टे सहित अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय मंत्री ने संभागायुक्त, भोपाल को जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्हें दस दिन में जांच पूरी करने को कहा गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा, मप्र शासन से दस दिन में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News