हनुवंतिया जल महोत्सव 28 नवंबर से, सीएम शिवराज करेंगे का शुभारंभ, पहली बार होगा फ्लाइंग बोट का रोमांच

Atul Saxena
Published on -

MP Hanuwantiya Jal Mahotsav : पर्यटकों के लिए ये अच्छी खबर हैं, वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में इंट्रेस्ट रखने वालों की पहली पसंद बनता जा रहे मध्य प्रदेश के हनुवंतिया जल महोत्सव की तारीखों की घोषणा हो गई है।  हनुवंतिया जल महोत्सव इस साल 28 नवंबर 2022 से शुरू होगा और 28 जनवरी 2023 तक चलेगा।

सीएम शिवराज सिंह करेंगे शुभारंभ

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के बड़े आयोजनों में से एक हनुवंतिया जल महोत्‍सव 28 नवंबर 2022 से शुरू होगा। सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुके खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू पर आयोजित होने वाले जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहेंगी। महोत्सव का समापन 28 जनवरी 2023 को होगा।

देश में पहली बार फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी

पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव देश के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो चुका है। पर्यटन बोर्ड लगातार  नवाचारों से पर्यटकों के उत्साह और आनंद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी श्रंखला में इंदिरा सागर बांध के बेकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी की जा रही है। देश में पहली बार पर्यटक इसका आनंद लेंगे।

ये एक्टिविटी भी होंगी हनुवंतियां जल महोत्सव में

हनुवंतिया में इस बार स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्‍जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्पिंग, जिप सायकल, पेरामोटरिंग, पेरासेलिंग, स्‍पीड बोट, जेट स्‍काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग आदि एडवेंचर गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण होंगी।

संगीत समारोह, पतंग उत्सव का भी मिलेगा आनंद

टूरिज्म बोर्ड द्वारा सनसेट डेज़र्ट केम्‍प के साथ मिल कर हनुवंतिया टापू में टेन्‍ट सिटी का संचालन किया जा रहा है। इसमें 104 लग्‍ज़री स्विस टेन्‍ट्स के साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स का तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियाँ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।

जल महोत्सव की उपलब्धियां

  • जनवरी 2022 में स्पेन में इंडियाज यूनिक वाटर एंड एडवेंचर कार्निवल से सम्मानित।
  • वर्ष 2017 में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष 2015-16 के लिए सम्मानित।
  • वर्ष 2021 में जल महोत्सव के 60 दिन के दौरान 2 लाख 40 हजार से ज्यादा पर्यटक शामिल।

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News