MP Weather : भीषण गर्मी का दौर जारी, अगले 24 घंटों में प्रदेश में लू चलने की चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है, वही तापमान भी लगातार बढ़ रहा है, अप्रैल माह के पहले हफ्ते में गर्मी का यह कहर तस्वीर साफ कर रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है और तापमान पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ सकता है, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और खंडवा में दर्ज किया गया है, वही पूरे प्रदेश में सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा। वही अगले 24 घंटों में प्रदेश के लगभग 20 जिलें भीषण लू की चपेट में है, यानि कि इन जिलों में अगले 24 घंटे लोगों को घर के अंदर गर्मी और बाहर लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चंबल ग्वालियर, राजगढ़, होशंगाबाद, छतरपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर में लू चलने की संभावना जताई है। वही मौसम विभाग की माने तो इस बार तापमान आने वाले दिनों में 45 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें… आधुनिक श्रवण कुमार है ये राजनेता,पिता के नाम को किया अमर

वही इस भीषण गर्मी में डाक्टर्स की सलाह है कि संक्रामक बीमारियों का दौर भी इस गर्मी के साथ शुरू हो गया है ऐसे में जरूरी है इन बातों का ध्यान रखा जाए, अन्यथा जरा सी लापरवाही जान ले सकती है, चिकित्सकों के सानुसार रोज ज्यादा से ज्यादा पानी पिए, तेज धूप ना निकले, बेहद जरूरी काम हो तो घर से बाहर जाते समय अपने सिर, और चेहरे को अच्छी तरह से कॉटन के कपड़े से ढंके, इसके साथ ही सबसे जरूरी है की बासा भोजन ना खाए, वही बाहर का तला ,तेल मिर्ची वाला भोजन से परहेज करे, बाहर का पानी न पिए, ठंडे मौसमी फल खाए जैसे खरबूज, तरबूज, ककड़ी। इस के साथ ही अगर दस्त या उलटी की शिकायत हो तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur