Tue, Dec 23, 2025

झुग्गी हटाने गए एसडीएम और पार्षद के बीच खासी बहस, दी एक-दूसरे को चेतावनी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
झुग्गी हटाने गए एसडीएम और पार्षद के बीच खासी बहस, दी एक-दूसरे को चेतावनी

BHOPAL NEWS : गांधी नगर में इन दिनों नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है,यह दुकाने नई बस्ती में बनाई जा रही है। दुकानों के बनने के बाद  यहां पर करीब आधा दर्जन झुग्गी वालों ने उस जमीन पर कब्जा कर कच्चे झुग्गियां बना ली है। प्रशासन का अमला इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा, जिस दौरान पार्षद और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई।

झुग्गियाँ हटाने पहुंचा था नगर निगम का अमला 
सोमवार को हुजूर एसडीएम मनोज उपाध्याय दल-बल के साथ झुग्गियों को हटाने पहुंचे थे। वार्ड एक पार्षद लक्षमण सिंह ने पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया। पार्षद का कहना था झुग्गी वाले दो-चार दिन में खुद हटा लेंगे। भले गर्मियों हो लेकिन बारिश हो रही है। ऐसे में कार्रवाई ठीक नहीं है। इस दौरान एसडीएम और पार्षद के बीच तीखी बहस हुई, एसडीएम ने कहा-आप शासकीय काम में बाधा डाल रहे हैं। पार्षद प्रभावी लोगों के अतिक्रमणों को लेकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गरीबों को बेघर किया जा रहा है। पार्षद का विरोध बारिश में और जेसीबी से कार्रवाई करने को लेकर था। पार्षद ने कहा- प्रशासन भले चार झुग्गियों को हटाने की बात कह रहा हो, लेकिन बड़ी संख्या में झुग्गी वालों को बेघर किया जाएगा। जहां, दुकानें बनाई जा रही है, वहां कोई भी दुकानें नहीं खरीदेगा। विवाद के बीच प्रशासन ने दो झुग्गियों को हटाया, दो को छोड़ दिया गया है। एसडीएम उपाध्याय का कहना है कि निर्माण कार्य में बाधा बन रहे कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी।

कॉग्रेस का क्षेत्र में पार्षद

इस क्षेत्र में हाल ही नगर निगम चुनाव में कॉग्रेस के पार्षद ने जीत हासिल की है। क्षेत्रिय पार्षद कॉग्रेस का होने के चलते मामला ज्यादा तूल पकड़ता हुआ देखा गया। जिस समय यह विवाद हुआ उस समम क्षेत्र के लोग वहां मौजूद थे और पार्षद के समर्थक भी मौजूद रहे।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट