भोपाल में कॉलेज बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो प्रोफेसर सहित 35 छात्र घायल

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बस एवं ट्रक को थाना खजूरी सड़क ले जाया गया है। हादसे के बाद स्टूडेंट्स को गांव वालों और वार्ड तीन के भाजपा नेता विकास मारन ने बाहर निकाला।

Amit Sengar
Published on -

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ खजूरी बाइपास मार्ग के पास आने वाले निफ्ट कॉलेज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो प्रोफेसर सहित 35 छात्र घायल हुए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया रहै। जहाँ उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आउटर भोपाल के खजूरी बाइपास मार्ग तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस में पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद वह बस को दूर तक घसीटते ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस बस में 51 स्टूडेंट‌स समेत 55 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए है। और एक बच्चे की मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला

खजूरी थाना टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुआ है। पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग आईसर कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक 04 जेडएच 3229 को पीछे से ट्रक क्रमांक आरजे 17 जेए 8818 ने टक्कर मार दी। जिसमें बिरसिंहपुर पाली निवासी छात्र विनीत की मौत हो गई है। छात्र विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल हैं । जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल भेजा गया है। 29 को साधारण चोट लगी है। 13 स्टूडेंट्स सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बस एवं ट्रक को थाना खजूरी सड़क ले जाया गया है। हादसे के बाद स्टूडेंट्स को गांव वालों और वार्ड तीन के भाजपा नेता विकास मारन ने बाहर निकाला।

bhopal accident news

एक्सीडेंट का कारण ओवर स्पीड

वहां पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी जितेश यादव ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड में थी,और उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी,जिसके बाद बस ढलान पर चली गई और ड्राइवर ने बस को पलटने से बचा लिया। अगर बस पलट जाती तो बढ़ा हादसा हो सकता था।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News