Bhopal News : बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है वहीं हिंदू समुदाय के संत चिन्मय कृष्ण दास की राजद्रोह में गिरफ्तारी के बाद जहां बांग्लादेश में विरोध जारी है। वहीं भारत में भी इसका विरोध किया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू रक्षक सेना ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया। वहीं हिंदू रक्षक सेना ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।
हिंदू रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को सहन कर रहे हैं वह भी कट्टरपंथियों का साथ दे रहे हैं शासन में रहते हुए उन्हें यह समझना चाहिए कि देश की जनता का रक्षा करना उनका दायित्व होता है लेकिन वह ऐसी घटनाओं को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं।
हिंदू रक्षक सेना ने प्रधानमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
आगे उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भी वहां के निवासी हैं लेकिन उनके साथ हो रही ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के साथ संबंध को तोड़ने की अपील की है, और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओंं को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।