होली पर जमकर खेले रंग-गुलाल, रंगों के छुटकारे की न लें टेंशन, पढ़ें यह बेस्ट उपाय

holi-celebration-2019-best-tips-of-clear-colors-from-skin

होली स्पेशल:  साल भर जिस त्यौहार का लोग इन्तजार करते हैं वो है होली|  रंगों के इस त्यौहार में होली खेलना सबको पसंद है लेकिन जब हम होली खेल लेते है लेकिन उसके बाद रंग निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है | होली के रंगों में रंगने के बाद त्वचा से जिद्दी रंगों को हटाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है| यहां तक कि कई दिनों तक चेहरे से रंग पूरी तरह से उतरते ही नहीं हैं| खासकर, लड़कियां कई बार होली खेलने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें अपने स्किन के खराब होने का डर सताता है|  डॉक्टर्स की मानें तो हर साल होली के रंगों से त्वचा और बालों के खराब होने के बाद करीब 20 प्रतिशत मरीज जाते हैं। इसमें से कुछ मामले तो ऐसे होते हैं,जिनकी त्वचा रंग के कारण उतनी खराब नहीं हुई होती जितनी रंग छुड़ाने की जुगत में अपनाए गलत तरीकों से। इस परेशानी से बचने के लिए पढ़िए कुछ ख़ास उपाय| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News