BHOPAL NEWS : होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07701/07702 काचीगुड़ा-मदार जंक्शन-काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी।
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 07701 काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 11 एवं 16 मार्च 2025 को काचीगुड़ा स्टेशन से रात 23:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात्रि 22:45 बजे रानी कमलापति और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:50 बजे मदार जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 एवं 18 मार्च 2025 को मदार जंक्शन स्टेशन से सायं 16:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रातः 05:00 बजे रानी कमलापति और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन भोर 04:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
ठहराव के स्टेशन
मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुडकहेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला जंक्शन, शेगाँव, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद एवं अजमेर से होकर गुजरेगी।
कोच संरचना
2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 3 शयनयान श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।





