MP News: अमित शाह ने की विपक्ष की कौरवों से तुलना, राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद को जड़ से करेंगे खत्म

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी की नीतियों की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर जमकर तंज भी कसा।

Shashank Baranwal
Published on -
Amit Shah

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में शिकरत की। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा।

मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद जैसी इंफेरियारिटी कंपलेक्स से दिलाई मुक्ति

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि  सारे चुनाव जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार से प्रभावित रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री इन चारों को समाप्त कर दिया है।

राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के 50 सालों में जितने भी राष्ट्रीय कार्यक्रम हुए किसी राजकुमार को लांच करने के नहीं हुआ, देश को मजबूत करने के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि 20 साल में हर बार नए रूप के साथ राहुल गांधी को लांच करते हैं। लेकिन वो लांच नहीं होता है. वो वापस आ जाता है।

चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 लोकतंत्र का साल है। विश्व की 40 फीसदी आबादी चुनाव के अंदर जा रही है। बांग्लादेश में चुनाव हो गया, पाकिस्तान में भी जैसा होना था वैसा हो गया। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि हमने चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया है। चुनाव को एक जनसंपर्क का जरिया बनाया है। साथ ही कहा कि बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता देशभर के हर लोकसभा क्षेत्र में जाते हैं।

विपक्षी गठबंधन को कौरव से की तुलना

प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन को कौरव की संज्ञा दे दी। अमित शाह ने कहा कि एक तरफ कौरव हैं तो दूसरी तरफ पाण्डव जैसी पार्टी है। एक तरफ परिवार वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ चाय बेचने वाला है। साथ ही कहा कि सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार सब मिलकर अपने परिवार वालों को पद पर आसीन कराना चाहते हैं।

कांग्रेस ने हर जगह भ्रष्टाचार किया

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आकाश, पाताल, अंतरिक्ष सभी जगह भ्रष्टाचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दस साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस की राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। इसके साथ ही कहा कि आज किसी की हिम्मत नही है कि भारत की सीमाओं पर आंख उठा कर देख सके। जिसने भारत की सीमाओं की तरफ़ देखा उसके खिलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी गई।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

गृह मंत्री अमित शाह ने ने कहा कि मोदी किसी भी वैश्विक सम्मेलन में जाते हैं सीना चौड़ा करके हिंदी में बोलते हैं। पूरी दुनिया उनको सुनती है यह गौरव मोदी जी ने दुनिया को दिया है। उग्रवाद से मुक्ति दिए देश को गुलामी के प्रति से मुक्ति दिया। साथ ही कहा कि मोदी ने 40 तरह की नीति बनाई है। मोदी की कोई भी नीति देखिए रंग, ढंग सब दिखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि तीसरा जनादेश दिलवा दीजिए, देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

कश्मीर में मनाया जा रहा जनमाष्टमी और मोहर्रम

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। मोदी ने सांसद भवन बनाया। मोदी का 10 साल 2014 से लेकर 2024 तक संकल्प पूरा करने का साल है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया। देश में दो ध्वज नहीं हो सकते। दो संविधान नहीं हो सकते। साथ ही कहा कि आज कश्मीर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है और मोहर्रम भी मनाया जा रहा है। साथ ही कहा कि 30 साल के बाद देश के कोने-कोने से लोग कश्मीर आ रहे हैं। पड़ोसी देश के हिंदू नागरिक जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी बनतक आए भारत ने उनको शरण दी। आगे कहा कि जो भी वहां से आएगा हिंदू, बौद्ध सबको नागरिकता देंगे।

अंतिम सांस गिन रहे नक्सलवाद और आतंकवाद

जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के तीन हॉटस्पॉट थे। जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद। जहां मध्य प्रदेश भी वामपंथी उग्रवाद से लिप्त था। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बड़े आनंद से ये कह सकता हूं कि तीनों हॉट स्पॉट में 70 फीसदी की कमी आ चुकी है और मृत्यु में 73 फ़ीसदी की कमी के साथ नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद देश में अंतिम सांसे गिन रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार और जनादेश दे दीजिए इनको जड़ निकाल कर फेंक देंगे।

14 साल से अटका वन रैंक वन पेंशन पर सरकार ने लिया फैसला

इस दौरान किसानों की बात करते हुए कहा कि किसानो के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट को माना। इस दौरान पीएम मोदी की सरकार ने 14 साल से अटका वन रैंक वन पेंशन पर फैसला लिया।

कोराना काल में भारत ने विश्व मित्र का निभाया दायित्व

जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने अपने 130 करोड़ लोगों के साथ दुनिया के 100 देशों तक कोरोना के टीकों को लगाकर विश्व मित्र की भूमिका निभाया।

सीएम मोहन यादव ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

वहीं प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने भी जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों और निर्णयों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजा भोज के काल को दोहरा सकते हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News