भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा ये तो होना ही था, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ होने से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरु हो गई, एक सप्ताह में कांग्रेस के 3 विकेट हो गए, गृह मंत्री ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाले, कांग्रेस में भगदड़ का आलम है, कांग्रेस डूबता जहाज है धारा 370 हटने के बाद कश्मीर, जम्मू में आज़ादी की मयार चल रही थी, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ कर इस हवा को तेज कर दिया।
यह भी पढ़ें…. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा-चुनावी प्रक्रिया ‘मजाक और दिखावा’
वही ऑन लाइन लोन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कड़े तेवर एक बार फिर सामने आए है, उन्होंने कहा कि अनाधिकृत ऑन लाइन लोन एप पर कानूनी कार्रवाई होगी, गूगल ने सभी ऐसे एप को प्ले स्टोर से हटाने का निर्णय लिया है, मै इसका स्वागत करता हूं, लेकिन निवेदन भी करता हूं गूगल से, इस तरह के अनाधिकृत एप किसी भी उपयोग न आए, पहली बार था इसलिए कहा था, दूसरी बार में अब कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि गृह मंत्री ने गुरुवार को ऑन लाइन लोन एप मामलें में कड़ा रुख अख्तियार किया था जिसके बाद गूगल के वरिष्ट अधिकारियों ने जनवरी माह से लेकर अब तक ऐसे अवैध ऑन लाइन लोन एप को गूगल के प्लेसटोर प्लेटफॉर्म से हटाने की जानकारी दी थी।