भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कम जाएं घर से कम निकले सुरक्षित रहें अगर यात्रा संभव ना हो तो ना करें खासकर जो लोग पिकनिक मनाने सुर घूमने के लिए सैर सपाटे और पार्टी पर जाते हैं वो सभी लोग फिलहाल घर से बाहर न जाएं रिस्क न लें। गृह मंत्री ने बताया कि मंडला से सिवनी वाला मार्ग, ओरछा मार्ग, चँदेरी से ललितपुर, बरेली से पिपरिया मार्ग फिलहाल बंद किया गया है, वही नर्मदापुरम में भी सेठानी घाट में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
यह भी पढ़ें…. MP News : धामनोद गुजरी मार्ग पर बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, 7 घायल
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी कमलनाथ के संदेश पर भी सवालिया निशान लगाए है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर बोलने का अधिकार किसने दिया है और 14 अगस्त को विभाजन का दिन है उसी दिन देश का विभाजन हुआ था और वह उस दिन प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे, कमलनाथ ने कहा था कि देश को भाजपा की नजर लग गई है जिस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो अपने भाव है वो देश के और प्रदेश के नाम गलत हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं और कमलनाथ जैसा आदमी कह रहा है जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि 10 दिन के अंदर कर्जा माफ कर देंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, कर्जा माफ नहीं कर पाए प्रदेश की जनता को ठगते रहे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में हवाई दौरे पर भी सवाल उठाए है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ के हवाई सर्वे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान कहा कि उनका हवा हवाई हवाई सर्वे होता है, जहां जरूरत होती है वहां जाते नहीं है जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है वहां पर जाएं लोगों को राहत सामग्री पहुंचाएं, कमलनाथ सिर्फ हवा हवाई सर्वे ही करेंगे उसके अलावा कुछ नहीं करेंगे।