गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान- गलत करोगे तो रोकेंगे और ठोकेंगे

narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आई पत्थरबाजी की घटनाओं पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।नरोत्तम ने कहना है कि गलत करोगे, रोकेंगे और ठोकेंगे, इतना ध्यान रखें। जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे। यह सबक समाज में विध्वंस और खौफ फैलाने की सोच रखने वाले तत्वों को याद रखना होगा। प्रदेश में कानून का राज है। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाली ताकतों से अब सख्ती से ही निबटा जाएगा

यह भी पढ़े… कांग्रेस मौन धरना : नरोत्तम मिश्रा का तंज- पहले आलू से सोना अब ट्रैक्टर का खिलौना

नरोत्तम मिश्रा  प्रदेश में मिलावट माफिया , ड्रग माफिया (Drug Mafia) और भूमि माफिया के बाद सरकार अब सहकारिता माफिया के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई शुरू करेगी। गृह निर्माण समितियों में घपलेबाजी कर भोले-भाले सदस्यों के प्लाट हड़पने वाले सहकारिता माफिया को सरकार जरूर सबक सिखाएगी।इंदौर में हुई ड्रग माफिया पर कहा कि यह एक बड़ी चोट है, इंदौर की पुलिस (Indore Police) को बधाई। अगली कार्रवाई पान मसाला और सहकारिता माफ़ियायों पर होगी।नक्सली मूवमेंट (Naxalite movement) पर कहा नक्सली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)