धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कड़ा रुख, प्रदेश के मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार को क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण का माल सामने आने के बाद प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए की तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे, वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामलें में साफ कर दिया है कि ऐसे मामलें अगर सामने आते है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वही पूरे मध्यप्रदेश के मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वही गुना मामलें में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर साफ कर दिया कि कानून अपना काम सख्ती से करेगा। अपराधी अच्छे से समझ ले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कार्यवाही ऐसी होगी कि नजीर बनेगी। गुना कांड में एक अपराधी पुलिस के साथ रात में हुई मुठभेड़ में , एक उसके बाद एनकाउंटर में मारा गया है। दो घायल है। चार की तलाश जारी है। जल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें… भोपाल में पेयजल संकट बरकरार, 4 दिन के इंतजार के बाद सोमवार को सुबह गंदे पानी की सप्लाई

वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी।हर 5 साल बाद जनता एक  बूस्टर डोज भी लगा देती है, लोकसभा चुनाव में भी भोपाल की जनता ने एक बूस्टर डोज लगाया था। वही कांग्रेस के उदयपुर में चिंतन शिविर पर भी गृह मंत्री ने कहा की मैंने पहले ही कहा था चिंतन शिविर नहीं है, चिंता शिविर है, जो निर्णय लिया गया है ऐसे में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता समाप्त हो जाएंगे, मां का कर्जा तो कोई उतार ही नहीं सकता फिर राहुल गांधी कैसे कह रहे हैं मैंने कोई पैसा नहीं लिया, राहुल गांधी का बयान पीड़ादायक है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur