गृहमंत्री का दावा-मप्र में सड़क हादसों के लिए ‘बढ़ती जनसंख्या’ जिम्मेदार

Home-Minister's-claim---'rising-population'-responsible-for-road-accidents-in-MP

भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार बढ़ती जनसंख्या है, यह मानना है ��ाज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन का।  गृहमंत्री का मानना है कि प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि के कारण सड़क हादसे हो रहे है। बीजेपी विधायक के विधानसभा में लगाए गए एक प्रश्न पर गृहमंत्री ने यह जवाब दिया है। अब तक कांग्रेस बदहाल सड़कों को हादसों के लिए जिम्मेदार बताते हुए पूर्व की सरकार पर आरोप लगाती रही है, लेकिन सरकार में आते ही अब नजरिया बदल गया है, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल,  भाजपा विधायक कमल पटेल ने विधानसभा में सड़क हादसों को लेकर सवाल लगाया था और गृहमंत्री से पूछा था कि एक दिसबंर 2018  से 12  जून 2019  तक किस किस जिले में सड़क हादसे हुए और कितनों लोगों की मौत हुई। साथ ही किन जिलों में ओवरलोड डंपरों के कारण लोगों की मौत हुई। सड़क हादसों के क्या कारण है और सरकार ने इस संबंध में क्या उपाए किए है। इस पर गृहमंत्री ने जवाब दिया है कि प्रदेश में सड़क हादसों का कारण जनसंख्या और वाहनों में बढ़ोतरी होना है। सरकार द्वारा आईटीएमएस आधुनिक तकनीक और डायल 100  का उपयोग किया जाकर हादसों की रोकथाम के लिए प्रय़ास किए जा रहे है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News