Mon, Dec 29, 2025

होटल में कर्मचारी की रहस्यमय हालातों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

Written by:Mp Breaking News
Published:
होटल में कर्मचारी की रहस्यमय हालातों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

भोपाल। मंगलवारा थाना इलाका स्थित एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी की मंगलवा-बुधवार की दरमियानी रात सोते समय रहस्यमय हालातों में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक मूलत: नेपाल निवासी प्रेम थापा पुत्र मनबहादुर थापा (40) यहां मंजीत होटल में काम करता था और होटल परिसर में ही रहता था। मंगलवार की रात वह होटल के कमरे में सोया था। बुधवार की सुबह नींद नहीं खुलने पर साथी कर्मचारियों ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा। हालांकि सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा।