प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका, बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर लगी रोक

भोपाल| प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारियों को बड़ा झटका लगा है| शिवराज सरकार ने पिछली सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी है| कमलनाथ सरकार ने सत्ता जाने से कुछ दिनों पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया था| नई सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को मार्च के वेतन में जोड़कर पांच प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता नहीं मिलेगा।

कोरोना संकट और सरकारी खजाने की स्तिथि को देखते हुए सरकार का यह फैसला हो सकता है या इसे नए सिरे से लागू किया जा सकता है| फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है| वित्‍त विभाग ने इस आदेश के क्रियान्‍वयन पर रोक लगा दी है। उल्‍लेखनीय है कि सातवें वेतनमान में जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। वहीं एरियर के बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News