CAA के विरोध में रैली और सभा करने के मामले में आयोजकों समेत सैंकड़ों पर मामला दर्ज

Published on -

भोपाल| नागरिकता संसोधन कानून के विरोध और पक्ष में निकाली जा रही रैलियों पर अब पुलिस ने कार्रवाइयां शुरू कर दी है| राजधानी भोपाल में पिछले दिनों बगैर अनुमति रैली निकलने वालो और इकबाल मैदान पर बिना इजाजत सभा करने वाले आयोजको समेत सैंकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की है| 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिंसी से इकबाल मैदान तक बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपी मोहसिन, माहरुख व अन्य करीब 100 महिला-पुरुष के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 188, 143 ipc के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|  वहीं  नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने एवं इक़बाल मैदान में सभा कर प्रदर्शन करने पर थाना तलैया में आरोपी तारिक़, मूसा अहमद, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिफ़ एवं अन्य करीब 200-250 महिला/पुरूष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2020 धारा 188,143 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News