चर्चा में सीनियर IAS का फरमान, ‘कर्मचारी लंच के बाद धूप सेंकें’

Avatar
Published on -
IAS-Deepali-Rastogi's-new-decree-again-in-the-discussions-in-madhya-pradesh-

भोपाल। अपने अजब गजब फरमान को लेकर कई बार चर्चा में रही मध्यप्रदेश की सीनियर आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी एक नए आदेश को लेकर फिर चर्चाओं में हैं| अब तक शायद ही किसी अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारियों के लिए ऐसी चिंता की होगी| बंद कमरे में कामकाज करने वाले कर्मचारियों को सूर्य के दर्शन नहीं होते हैं, जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है यही चिंता है महिला अधिकारी को है और उन्होंने इसको लेकर आदेश भी जारी किया है| 

दरअसल, मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग की आयुक्त और सीनियर आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी ने अपने कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वो लंच टाइम में धूप में जाएं ताकि विटामिन डी मिल सके। आयुक्त ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को एक आदेश जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| इसमें कहा गया है कि कार्यालय के सभी कर्मचारी सुबह से शाम तक अपने कर्तव्यों का पालन करते है। इस बीच वे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में नही रह पाते है, इसलिए कार्यालय के सभी कर्मचारी-अधिकारी दोपहर के खाने के बाद या जब भी समय मिले कार्यालय की छत पर जाएं और सूर्य की किरणों से विटामिन डी ग्रहण करे, जिससे स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़े है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News