भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मंगलवार को आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना और ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। कई आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है। पूर्व में उप सचिव बनाए गए आईएएस अधिकारियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं।
ये है सूची-
मनोज खत्री -एमडी खादी विभाग
शमीम उद्दीन -सीईओ दुग्ध संघ
धनराज जी एस -संचालक कौशल विकास
पंकज जैन अपर -आयुक्त नगरी प्रशासन
राजीव रंजन मीणा- एमडी राज्य ऊर्जा विकास निगम
राजीव रंजन मीना के ऊर्जा विकास निगम का कार्यभार लेने पर मनु श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.
उमेश कुमार -उप सचिव नगरी प्रशासन
शैलबाला अंजना मार्टिन- उप सचिव महिला बाल विकास
सत्येंद्र सिंह -उप सचिव आईटी
गणेश शंकर मिश्रा -उपसचिव जेल विभाग
षणमुख प्रिया मिश्रा -उप सचिव गृह विभाग
चंद्रमौली शुक्ला -उपसचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन
संजय कुमार – उप सचिव अनुसूचित जाति कल्याण
हरि सिंह मीणा -उप सचिव सामाजिक न्याय