Sun, Dec 28, 2025

आईएएस ट्रांसफर: सुलेमान को ऊर्जा विभाग की कमान, केसरी जाएंगे दिल्ली

Written by:Mp Breaking News
Published:
आईएएस ट्रांसफर: सुलेमान को ऊर्जा विभाग की कमान, केसरी जाएंगे दिल्ली

भोपाल| मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है| बिजली कटौती को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने  ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी का तबादला दिल्ली कर दिया है| वे विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सह आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली बनाए गए हैं। वहीं ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान को बनाया है। वे एक जुलाई को अपर मुख्य सचिव पदोन्न्त होने वाले हैं। 

बिजली का मुद्दा सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है, इस बीच अब ऊर्जा विभाग की कमान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है| हालाँकि उनके पास प्रवासी भारतीय और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पहले की तरह रहेगा। राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी वे अतिरिक्त तौर पर निभाते रहेंगे। वहीं प्रमुख सचि�� सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग केसी गुप्ता को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह विभाग मोहम्मद सुलेमान के पास था।