Tue, Dec 30, 2025

IAS Transfer : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, नवीन पदस्थापना आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
IAS Transfer : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, नवीन पदस्थापना आदेश जारी

IAS Transfer : मप्र में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हैं राजनीतिक दल अपनी तैयारी में लगे हैं तो चुनाव आयोग अपनी तैयारी में लगा है इधर मप्र शासन भी चुनाव पूर्व तैयारियों में लगा है। शासन चुनाव से पहले तबादला प्रक्रिया को पूरी करने में लगा है।

तबादला आदेश में 7 IAS अधिकारियों के नाम 

प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से राज्य शासन लगातार अधिकारियों के तबादले कर रहा है, अब शासन ने IAS अधिकारियों की तबादला आदेश जारी किये है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दो आदेश में कुल 7 अधिकारियों के नाम है जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।

इन IAS अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा 

  • सिद्धार्थ जैन CEO जिला पंचायत टीकमगढ़ को CEO जिला पंचायत इंदौर
  • नवीत कुमार धुर्वे उप सचिव मप्र शासन को CEO टीकमगढ़
  • श्रीमती वंदना शर्मा CEO जिला पंचायत इंदौर को उप सचिव मप्र शासन
  • प्रखर सिंह SDM डबरा  जिला ग्वालियर को SDM राजनगर जिला छतरपुर
  • हिमांशु चन्द्र CEO जिला पंचायत शहडोल को उप सचिव मप्र शासन
  • गौरव बैनल CEO स्मार्ट सिटी भोपाल को अपर कलेक्टर इंदौर
  • राजेश कुमार जैन अपर संचालक NHDC खंडवा को CEO जिला पंचायत शहडोल