लोन नहीं चुकाया तो मकान पर लिखवा दी आम सूचना-निजी फाइनेंस कंपनी का कारनामा, एसपी को नोटिस जारी
मामले पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Chhindwara -The feat of a private finance company : छिंदवाड़ा जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी ने उसका लोन नहीं चुकाने पर कर्जदार युवक के मकान की दीवरों पर पेंट से आम सूचना लिखवा दी। आम सूचना में कंपनी ने लिखवाया कि इस युवक ने हमारी कंपनी से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पाने पर यह संपत्ति अब कंपनी की है, इससे कोई लेन-देन नहीं करें।
परिजनों को हो रही बेहद शर्मिंदगी
छिंदवाड़ा शहर के गुलाबरा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित, फरियादी निमेश ब्रम्हे ने बताया कि कंपनी द्वारा उसके घर की दीवार पर आम सूचना लिखवाने से उसे व उसके परिजनों को बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उसने कंपनी केे कर्मचारियों को ऐसा लिखने से मना किया था, लेकिन उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुये उसके मकान में पेंट से सूचना लिख ही दी। मामले पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आयोग ने इस प्रकरण क्रमांक 3053/छिन्दवाड़ा/2023 में एसपी, छिन्दवाड़ा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।