ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी, पुलिस का विशेष अभियान जारी

पीटीआर आई द्वारा 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी, पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया गया, उल्लंघन की जानकारी भेजें, सोशल मीडिया पर साझा करें।

Published on -

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन को रोकने के लिए पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 01 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा, जिसके तहत निजी वाहनों में हूटर, वाहन के ऊपर फ्लैश लाइट ( लाल, पीली, नीली बत्ती ), VIP स्टीकर चस्पा करने एवं गलत नंबर प्लेट का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी 

इस अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए एक एंड्रॉइड मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है। नागरिक इस नंबर पर गलत तरीके से मॉडिफाइड वाहनों की तस्वीरें और संबंधित जिले का विवरण भेज सकते हैं, जिससे संबंधित जिलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस नंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग ले सकें और यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दे सकें।

यातायात नियमों का सख्ती से पालन

प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें और यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को भेजें। इस मुहिम का उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना एवं सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News