पहली बार होगा 4 दिन का इज्तिमा, 14 भाषाओं में स्वागत, 8 में होगा अनुवाद

भोपाल। बहत्तर साल के इज्तिमा इतिहास में पहली बार चार दिन के लिए हो रहे इस आलमी मजहबी समागम में कई नई बातें सामने आएंगी। कई नए देशों की जमातों के यहां आने से लेकर इनके स्वागत के लिए लगाए जाने वाले हॉर्डिंग्स में कुछ नयापन होगा तो इन्हें अपनी जुबान में बयान-ओ-तकरीर सुनने और समझने के लिए अनुवादकों की बड़ी टीम भी मौजूद रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से यहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी तो सुविधा के लिहाज से यहां बसों और ट्रेनों में खास सहूलियतें जमातियों के लिए जुटाई जा रही हैं। प्लास्टिक, पॉलिथिन और नो वेस्ट जोन के रूप में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर यह आलमी तब्लीगी इज्तिमा वल्र्ड बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने वाला है। 

72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए ईंटखेड़ी घासीपुरा पर इज्तिमागाह तैयार हो चुका है। जमातियों के बैठने, उनके खानपान, वुजु और बाकी जरूरतें पूरी करने के लिए इंतजाम हो चुके हैं। बड़ी तादाद में यहां आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के रखने के लिए पार्किंग के इंतजाम यहां किए जा चुके हैं। पहली बार चार दिन के लिए आयोजित होने वाले इज्तिमा का आगाज शुक्रवार सुबह फजिर की नमाज के बाद मुकामी उलेमाओं के बयान के साथ हो जाएगा। इसके बाद बाहर से आने वाले मेहमानों के बयान का दौर जुमा की नमाज के बाद शुरू होगा। जो सोमवार सुबह होने वाली दुआ-ए-खास तक जारी रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News