Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अनपढ़ों ने बनाया गिरोह और फिर 500 से ज्यादा को ठगा, मोटरसाइकिल से अलग-अलग राज्यों में करते थे वारदात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अनपढ़ों ने मिलकर गिरोह बनाया और फिर ठगी की ऐसी वारदातों को अंजाम दिया कि इनके कारनामें सुनने वाले हैरान रह गए। भोपाल साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे ऐसे युवकों का गिरोह चढ़ा है जो एटीएम बूथ से पैसा निकालने आए ग्राहकों की मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर ठगी करते थे। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी अनपढ़ है और दूसरा सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ा है। वहीं तीसरा आरोपी 5वीं पास है। पुलिस का दावा है कि आरोपी 3 साल में 500 लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर चुके हैं। तीनो आरोपी जेबकतरों से चुराए हुए एटीएम खरीदते थे जिसके बाद अपनी मोटरसाइकिल से यह वारदात को अंजाम देने निकलते थे।

DA वृद्धि के बाद सरकार की बड़ी घोषणा, इन कर्मचारियों को मिलेंगे 1 लाख 21 हजार रूपए

इनके पास से जेबकतरों से खरीदे गए अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड मिले हैं। आरोपी मध्यप्रदेश समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में वारदात कर चुके हैं। वह राजस्थान से बाइक से निकलते हैं। इसके बाद रास्ते में पड़ने वाले हर शहर में वारदात करते हैं। गिरोह के निशाने में वृद्ध, महिलाएं रहती थीं। इन आरोपियों को इससे पहले ग्वालियर और आगरा में गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद यह जेल से छूटने के बाद फिर से इसी तरह की वारदात को अंजाम देते थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur