G20 दिल्ली समिट के चलते ट्रेनों पर असर, कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

Avatar
Published on -

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए दिल्ली सफदरजंग स्टेशन को 08.09.2023 से 11.09.2023 तक बंद करने की दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह के अनुसार इस अवधि के लिए दिल्ली सफदरजंग में निर्धारित ट्रेन का ठहराव वापस ले लिया गया है, भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियो का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

यह रहेगा शेड्यूल 

1- दिनांक 07, 08, 09, 10 सितंबर को छिंदवाड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ओखला-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-शकूरबस्ती होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पर 10 मिनट ठहराव लेगी।
2- दिनांक 08, 09, 10, 11 सितंबर को फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग के बजाय पटेलनगर, ओखला स्टेशन पर रुकेगी।
3- दिनांक 08 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22706 जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग के बजाय बादली, पटेलनगर, ओखला स्टेशन पर रुकेगी।

बादली, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती, स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से- दिनांक 09.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस, दिनांक 08.09.2023 एवं 09.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, दिनांक 09.09.2023 एवं 10.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, दिनांक 10.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-एच.एस.नांदेड़ एक्सप्रेस, दिनांक 10.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस बादली स्टेशन पर ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी।

इन ट्रेनों का ठहराव 
इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.09.2023 एवं 08.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली ए. पी. एक्सप्रेस, दिनांक 08.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12751 एच.एस. नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दिनांक 09.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस, दिनांक 09.09.2023 एवं 10.09.2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर, ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News