कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भोपाल।आज मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्ष में कैबिनेट बैठक होने वाली है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे। बैठक 11 विभागों के 16 से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। जिसमें रहवासी क्षेत्रों में अवैध कमर्शियल गतिविधियों को लीगल करने का प्रस्ताव के साथ साथ एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

वहीं, शिवराज सरकार के वक्त जिन ग्रामीण क्षेत्रों को नगर परिषद बनाने का निर्णय लिया था, उसे निरस्त किया जाएगा। पवन और सौर ऊर्जा को मिलाकर परियोजना लगाने और एनर्जी स्टोरेज के लिए नई नीति भी लाई जाएगी।इसके अलावा मंत्रियों का स्वेच्छानुदान एक करोड़ रुपए किए जाने के बाद अब इसमें दी जाने वाली राशि 20 हजार को बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News