भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी (Indian Railways, IRCTC Update) ने मध्य प्रदेश के कटनी और जबलपुर मार्ग से चलने वाली कई ट्रनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये सभी 44 ट्रेन कल शुक्रवार 16 सितम्बर से सोमवार 03 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। IRCTC ने इनमें से 38 ट्रेन को रद्द (IRCTC Cancelled Train List Today)करने का फैसला लिया है वहीं 06 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है यानि इनके रूट बदले हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकरण का काम और इलेक्ट्रिक सिग्नल का काम किया जाना है इसलिए 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक 18 दिन इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें – MP Weather : 25 जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने/गिरने का येलो अलर्ट, देखें अपने जिले का हाल
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 04 अक्टूबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 21 एवं 28 सितंबर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 सितंबर से 28 सितंबर तक 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 सितंबर से 29 सितंबर तक 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 30 सितंबर तक 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 से 30 सितंबर तक 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 सितंबर से 30 सितंबर तक 22867 दुर्ग-निामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 सितंबर से 01अक्टूबर तक 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 एवं 28 सितंबर को 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 एवं 27 सितंबर को 04044 निामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 04043 अंबिकापुर-निामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।
- 19 एवं 26 सितंबर को 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 एवं 27 सितंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 एवं 28 सितंबर को 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस
- 25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 एवं 29 सितंबर को 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेन इन परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी
- 15 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक बरौनी 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी-जबलपुर- कछपुरा जंक्शनक्शन-गोंदिया होकर चलेगी।
- 16 सितंबर से 03 अक्टूबर, तक गोंदिया 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शनक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।
- 17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक उदयपुर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी ।
- 18 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक शालीमार 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी
- 17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक शालीमार 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी ।
- 20 सितंबर से 04 अक्टूबर, तक भुज 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी ।