MP के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए काम की खबर, जारी हुआ ये आदेश

Pooja Khodani
Updated on -
कर्मचारियों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को जोबट विधानसभा सीट (Jobat Assembly seat) पर उपचुनाव होना है और आचार संहिता (Code of conduct) लागू है,ऐसे में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ सकेंगे।अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी (Government Employees) को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, तो मेडीकल बोर्ड का प्रमाण-पत्र देखने के बाद अवकाश के संबंध में विचार किया जायेगा।इस संबंध में सतना कलेक्टर (Satna Collector) ने आदेश जारी कर दिया है।

MP में लापरवाही पर पंचायत सचिव-शिक्षक निलंबित, 5 को नोटिस, वेतन वृद्धि रोकी!

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India)g द्वारा विधानसभा रैगांव उप चुनाव 2021 का कार्यक्रम जारी होने से जिले के सभी विभागो के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य के लिये किसी भी समय कभी भी लगाई जा सकती है।सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के समस्त विभागो के कार्यालय प्रमुखो को आदेशित किया गया है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये बिना न तो अवकाश पर जायेगें और न ही मुख्यालय छोडेगें। यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, तो मेडीकल बोर्ड का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर उनके अवकाश के संबंध में विचार किया जायेगा।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा डबल DA का लाभ, अक्टूबर में बढ़कर आएगी सैलरी

सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए मैन पावर मैनेजमेंट के लिये कमिश्नर नगर निगम तन्वी हुड्डा, ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परक्षित संजयराव झाड़े, कानून और व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर राजेश शाही और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परक्षित संजयराव झाड़े को स्वीप मतदाता जागरूकता और कम्युनिकेशन प्लान तथा अपर कलेक्टर राजेश शाही को एमसीसी और शिकायत प्रबंधन के लिये भी नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इन अधिकारियों को भी सौंपी जिम्मेदारी

इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिये एसडीएम हेमकरण धुर्वे, EVM मैनेजमेंट के लिये कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल, सामग्री प्रबंधन के लिये महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह, निर्वाचन व्यय लेखा के लिये जिला पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा, बैलेट पेपर और डमी बैलेट के लिये जिला कोषालय अधिकारी डीके द्विवेदी, मीडिया और सोशल मीडिया के लिये जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, आईटी एवं यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी परमीत कौर, प्रेक्षक व्यवस्था के लिये जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम और जिला खनिज अधिकारी SS बघेल तथा वेलफेयर कार्यों के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News