Mon, Dec 29, 2025

भोपाल एम्स में छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर किया सुसाइड

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
भोपाल एम्स में छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर किया सुसाइड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल एम्स में एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, छात्रा एम्स में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी, छात्रा मरिया मथाई ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। मरिया की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। छात्रा के इस कदम से हड़कंप मच गया, जैसे ही मरिया की सुसाइड की खबर फैली, वैसे ही हॉस्टल और अस्पताल का स्टाफ भी मौके पर पहुँच गया, छात्रा मध्यप्रदेश से बाहर की बताई जा रही है, वही उसकी साथी छात्राओं का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से परेशान थी, कई बार पूछने के बाद भी उसने अपने सहपाठियों और हॉस्टल की छात्राओं को अपनी परेशानी नही बताई थी और रविवार शाम यह कदम उठा लिया, मौके पर पुलिस हॉस्टल की अन्य छात्राओं से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को मौके या हॉस्टल में मरिया के रूम से कोई सुसाइड नहीं मिला है।

अपडेट जारी…..