भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार, 19 नए मामले सामने आये

भोपाल| राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) के मामले थम नहीं रहे हैं| अब तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार हो चुका है| सोमवार को शहर में 19 कोरोना के नए मरीज मिले है| जिन्हे मिलकर अब तक 1038 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। भोपाल में अभी तक 39 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है| वही सोमवार को 28 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आज चिरायु हॉस्पिटल से 28 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए। अब तक भोपाल में 667 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। आज भोपाल में सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 19 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News