भोपाल के जाने-माने काटजू अस्पताल की महिला डाक्टर ने लगाए अधीक्षक पर प्रताड़ना के आरोप

Published on -

Bhopal- Katju Hospital Case : भोपाल शहर स्थित कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में पदस्थ एक महिला चिकित्सक डाॅ. जरीना खान ने अधीक्षक कर्नल प्रवीण सिंह पर मानसिक रूप प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि अधीक्षक आये दिन उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसकी शिकायत करने पर उन्हें मानसिक रूप प्रताड़ित किया जा रहा है।

आयोग का नोटिस 

सीएमएचओ को भी इस बारे में पता है, परंतु इसके बावजूद भी अधीक्षक की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। अधीक्षक पीड़िता को पुरूष मरीजों को देखने के लिये कहते हैं। अधीक्षक रात के वक्त शराब पीकर अस्पताल आते हैं और सभी से अभद्र व्यवहार करते हैं। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र, भोपाल से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News